नावा सिटी / न्युज सर्विस :- आए दिन रेल मंत्री व आला अधिकारियों द्वारा रेल यात्रियों कि सुविधार्थ विभिन्न घोषणाओं कि लंम्बी फेहरिस्त जारी की जाती है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए कभी कुछ तो कभी कुछ घोषणाओं का अंबार लग रहा है। लेकिन जोधपुर डिवीजन में रेलवे को सालाना सौ करोड़ से भी अधिक का राजस्व प्रदान करने वाला नावा सिटी रेलवे स्टेशन पहले ही सुविधाओं की बांट जो रहा है। वही विभाग द्वारा कुछ सुविधाएं यात्रियों को प्रदान करने के लिए मुहिया कराई गई वह भी धरातल पर दिखाई नहीं दे रही। विभाग द्वारा पूर्व में यात्रियों की सुविधा हेतु रेल समय सारणी व यात्रियों के मनोरंजन हेतु लगाई गई एलईडी जो भी वर्तमान में दिखाई नहीं दे रही है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण नावा सिटी रेलवे स्टेशन पर साफ दिखाइ दे रहा है विभाग द्वारा आम यात्रियों की सुविधार्थ लगाई गई एलईडी अपने नियत स्थान से नदारद होना है । जो विचारनिय है। विभाग द्वारा आमजन को रेलवे की गाड़ियों से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ मनोरंजन हेतु लगाई गई एलईडी का ना होना रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता नजर आ रहा है। आखिर एलईडी गई तो गई कहां जमीन खा गई या आसमान निंगल गया यही सवाल हर एक के जेहन में खड़ा होता दिखाई दे रहा है।