
नावा सिटी / मुकेश मिश्रा :- रेल रोको महाअभियान के तहत शनिवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा आमजन से इस अभियान के समर्थन में बड़ी संख्या में हस्ताक्षर करवाए गए । जिसमें रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम लिखे ज्ञापन को रेलवे की ए.जी.एम महोदया अरुणा सिंह जयपुर के द्वारा भिजवाए जाने हेतु नारायण पुरा जाकर जोधपुर से जयपुर जा रही हाईकोर्ट गाड़ी में ए जी एम महोदया को ज्ञापन सौंपा व उक्त गाड़ीयों के ठहराव को बंद करने से आमजन को हो रही परेशानीयों से अवगत करवाया व नावां सिटी स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार की बात रखी। जिस पर एक जी एम महोदया ने जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । सुचनार्थ संबंधित उच्च अधिकारियों को भी ज्ञापन की कॉफी भेजी गई ।
जयपुर जोधपुर हाईकोर्ट गाड़ी संख्या 02477/02478 का नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर दिनांक 01.12.2020 से ठहराव बन्द किये जाने के आदेश रेलवे विभाग द्वारा जारी किये गये है जो विचारणीय है। इस से पहले श्रीगंगानगर- कोटा- झालावाड सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाडी 02981-02982, 02997-02998 का नियमित ठहराव भी था जिसे भी बन्द कर दिया गया। लाॅकडाउन से पहले इन दोनो गाडीयों का नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर ठहराव था। लेकिन आश्चर्य की बात है कि नावां सिटी रेलवे स्टेशन सम्पूर्ण जोधपुर डिविजन में सर्वाधिक राजस्व प्रदान करने के बाद भी रेलवे विभाग द्वारा नावां सिटी रेलवे स्टेशन के साथ इस प्रकार का सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जो रेलवे की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है। सोचने की बात है कि नावां सिटी रेलवे स्टेशन इतना बड़ा राजस्व के बावजूद भी नावां सिटी स्टेशन को डी श्रेणी स्टेशन की केटेगरी मे रखा गया है जब यह स्टेशन बी श्रेणी का हकदार है। नावां सहित आस-पास की जनता स्टेशन पर प्रमुख गाडियों के ठहराव व सुविधाओं के विस्तार को लेकर लगातार रेलवे से मांग करती आ रही है ऐसे में रेलवे विभाग द्वारा जो गाडी रूक रही है उसको बन्द करना रेलवे की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खडा करती है।
आमजन के हितार्थ जयपुर जोधपुर हाईकोर्ट गाड़ी संख्या 02477/02478 व श्रीगंगानगर- कोटा-झालावाड सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाडी संख्या 02981-02982, 02997-02998 सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाडी के ठहराव को नावां सिटी स्टेशन पर यथावत रखकर स्टेशन की केटेगरी में बदलाव व स्टेशन पर सुविधाओ का विस्तार कर आमजन को अनुग्रहित करे।
इस दौरान फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष मनोज गंगवाल, राजस्थान प्रदेश कुमावत युवा शक्ति उपाध्यक्ष लादूराम मारवाल, कुमावत युवा शक्ति नावा के संरक्षक नवरत्न कुमावत, फ्रेंड्स क्लब महासचिव तुलसी राम दादरवाल, मुकेश मिश्रा, नावा स्टूडेंट क्लब के सचिव दशरथ सिंह राठौड़, नावा सोशल सर्विस सोसायटी के कोषाध्यक्ष कैलाश कुमावत, कुमावत युवा शक्ति नावा के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कुमावत, उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत, नावा ई-मित्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, अंकित शर्मा, मोहनलाल कुमावत, नेमीचंद कुमावत आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।