Overview
मकराना शहर के बडे उधोगपति भामाशाह और वर्तमान मे रोटरी कल्ब मकराना के अध्यक्ष व नगर परिषद के पार्षद है |
इनका जन्म 1 अगस्त 1975 को मकराना के मजदूर परिवार मे हुआ अपने संघर्षशील जीवन मेहनत लगन से आज मकराना मे कांर्विग ( घडाई ) मे विशेष पहचान रखते है इनके व्यापारिक प्रतिष्ठान फ्रीडम मार्बल एन्टरप्राजेज पीली बिल्डिंग जुसरी रोड मकराना मे स्थित है इनके द्वारा कई जैन मन्दिर हिन्दू मन्दिर बनाये जा चुके है जिनमे मुख्य बडे मन्दिर है पिनवाडा का जैन मन्दिर, सामरवति मन्दिर, बैंगलोर का जैन मन्दिर प्रसिद्ध है इनके इसी उत्कृष्ट कार्यो के लिये मकराना विधायक, सभापति व उप खण्ड अधिकारी बेहतरीन कार्विग का सम्मान भी दे चुके है |
वर्तमान मे ये चर्चा मे लॉक डाउन के दौरान आये जब इनके कारखाने के मजदूरों ने इनके सम्मान मे समारोह रखा ये मकराना में अपने आप मे पहला मामला था जब मजदूरो ने किसी ठेकेदार के सम्मान मे ऐसा समारोह रखा हो असल मे बात ये है कि लॉक डाउन मे अपने मजदूरों के हित मे किये जिनसे मजदूर वर्ग उत्साहित थे क्योकि उनके ठेकेदार भामाशाह एवं पार्षद अब्दुल कय्यूम भाटी ने अपने कारखाने में काम कर रहे मजदूरों को लाॅकडाउन में हुए दुख, तकलीफ व परेशानियों को देखते हुए सभी कारीगरों को कारख़ाने बन्द रहने के बाबजूद बिना किसी शर्त पर वेतन दिया। गौरतलब है भामाशाह कय्यूम भाटी के तीन मार्बल घढ़ाई कारखाने है जिसमें लगभग 150 मजदूर कारीगर कार्यरत है। सभी को बिना हाजरी वेतन देना इस बात को भी साबित करता है कि समाज सेवा और असली भामाशाह का काम करना कोई कय्यूम जी आप से सीखे।
मैं आप सभी को जानकारी दे दूँ कि कय्यूम जी ने लाॅकडाउन के दौरान भी हजारों परिवार को अपनी सेवा देखकर जरूरतमंदो की मदद की थी रोटरी कल्ब अध्यक्ष रहते हुए फ्री आई कैम्प, ब्लड डोनेट कैम्प, गरीब बच्चो को स्कूल मे ड्रेस कॉपी किताब वितरण जैसे अनेको कार्य कर रहे है अपने इन्ही समाजसेवा के कार्यों से शहर कि आम जन मे अपनी पकड बना कर मकराना का असली लाल बन चुके है, समाज सेवा के अच्छे जज्बे और सोच के लिये इन्हे मकराना के उत्कृष्ट नागरिक के रूप जाना जाता है
Abdul Kayyum Bhati
Social service
9414216702
Visited 222 times, 1 Visit today